
एस ई सी एल कोयला खदानों के भूविस्थापितों की समस्याओं से राहुल गांधी जी को अवगत कराया।इस अवसर पर भरी संख्या में भूविस्थापितों के अतिरिक्त कांग्रेस नेता लोकेश राठौर,तारकेश्वर मिश्रा,अनिरुद्ध सिंह,कृष्णपाल सिंह,धीरेंद्र तिवारी,सूरज दास मानिकपुरी,रवि राठौर,हरसेन महंत,खगेश बरेठ,अविनाश यादव,बाबा राजपूत,अभिषेक चरण,अब्दुल रहमान फैजल खान,सोनू खान,फैयाज अंसारी,रामनारायण पटेल,कीर्तन कुमार,नंद कुमार सहित सकड़ो की संख्या के कांग्रेस जन उपस्थित थे।


