
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार अपने चुनावी सभाओं में और घोषणापत्रों में छत्तीसगढ़ की जनता को जो वादा किया था। उसे पूरा करने में पूरी तरह विफल हो गई है “चाहे वो बेरोजगारी भत्ता की बात हो”, “चाहे शराबबंदी की बात हो”, “चाहे वृद्धा पेंशन की बात हो” और भी बहुत से चुनावी वादे है जो ये “लबरा भूपेश सरकार” पूरी तरह से विफल हो चुकी है। बस अब इनका एक ही काम रह गया है। जनता को गुमराह करना। लेकिन अब छत्तीसगढ़ की जनता सब समझ रही है। साथ ही साथ भूपेश सरकार जवाब दो, ढाई साल का हिसाब दो कि नारे लगाए गए इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा कोरबा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री दीपक जायसवाल, पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष बुधवारा देवांगन, महिला मोर्चा मंडल दीपका अध्यक्ष ज्योति तिवारी, भाजपा मंडल दीपका उपाध्यक्ष धरम तिवारी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य नीरा कंवर, महिला मोर्चा महामंत्री अनीता पटेल,पार्षद संगीता साहू, सुभद्रा यादव, रजनी कंवर, सजन कंवर, बुनकर प्रकोष्ठ जिला संयोजक लक्ष्मी देवांगन, पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष वासु कुंभकार, मंत्री अमोल दास, पप्पू साहू, मीना सिन्हा सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
