Home Uncategorized भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोरबा का छ. ग. पी. एस. सी.के...

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोरबा का छ. ग. पी. एस. सी.के विरुद्ध तीन दिवसीय युवा अधिकार हस्ताक्षर महाभियान संपन्न, 15 हजार से अधिक युवाओं तक पहूँचे कार्यकर्ता

230
0

कोरबा*: छ. ग. लोक सेवा आयोग (पीएससी) में चल रहे अनियमितता के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के समस्त जिलों में युवाओं के हित में लोक सेवा आयोग पर लगे सभी आरोप की न्यायिक जांच हो, सभी परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी हो, छ ग के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र  हो सहित 10 मांगों को लेकर युवा अधिकार हस्ताक्षर महाभियान चलाया गया। इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोरबा के अध्यक्ष पंकज सोनी के नेतृत्व में 19 मंडलों में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत गुरुवार 18 मार्च को हुई थी जिसे तीन दिन चलाया गया।जिले में स्थित समस्त महाविद्यालयों एवं कोचिंग सेंटरों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने समर्थन मांगा। सभी युवाओं ने पी.एस.सी के विरुद्ध युवा मोर्चा के मांगों पर एक स्वर में सहमति जताई।  जिले के समस्त कार्यकर्ता लगभग 15 हजार से अधिक युवाओं तक पहुंचे। यह अभियान लगातार पिछले दो दिनों से पूरे प्रदेश के समस्त मंडलों में जारी है,तत्पश्चात प्रदेश के प्रत्येक जिले में धरना प्रदर्शन किया जाएगा धरना प्रदर्शन के बाद रायपुर पीएससी कार्यालय का घेराव कर पूरे प्रदेश से एकत्रित हस्ताक्षरों को संलग्न कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here