Home Uncategorized मानिकपुर चर्च पी ई सी में चंदा को लेकर विवाद , सदस्य...

मानिकपुर चर्च पी ई सी में चंदा को लेकर विवाद , सदस्य अचंभित ;एक पक्ष पहुंचा थाना ।

628
0

धर्म का स्थल कहे जाने वाले गिरजाघर में इन दिनों चंदा को लेकर लड़ाई चल रही है , ये मामला कहीं और का नही बल्कि कोरबा जिले के मानिकपुर क्षेत्र का है ।
एस ई सी एल की जमीन पर बने चर्च के चंदे को लेकर चर्च के पादरी एवं एस ई सी एल के एक कर्मचारी के मध्य विवाद चल रहा है । उल्लेखनीय है की मसीही समाज में आस्था रखने वाले विश्वासीगण कोरबा पी ई सी मानिकपुर में सदस्यता लिए हुए हैं एवम प्रति रविवार एवम विशेष आयोजनों में आर्थिक अनुदान प्रदान करते हैं । इस आर्थिक संग्रहण के ऊपर एस ई सी एल कर्मचारी सुगना बर्मन एवं उस चर्च में सेवारत पादरी भीम चंद्रा की बुरी नजर पड़ी हुई है । दूसरे लोगों एवम धर्म के अनुयाइयों को धर्म एवं ईमानदारी की शिक्षा देने वाले मसीही धर्म के इस चर्च में लोग पैसे एवं जमीन को लेकर आपस में लड़ रहे हैं , विशेषकर वो पादरी द्वारा एक विशेष धर्म के मूर्ति को तोड़कर फेके जाने एवम समुदाय विशेष के धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप पादरी चंद्र एवम उनकी सहयोगी रंजना सिंह के विरुद्ध थाना सिविल लाइन रामपुर में भा द वि 451 , 295 (a) , 34 के तहत दर्ज है इसके उपरांत भी रंजना सिंह एवम पादरी भीम चंद्रा एवं अन्य सहयोगी द्वारा धर्म परिवर्तन का कार्य बंद नहीं किया गया है जिससे मसीही समाज समेत सभी धार्मिक समुदायों में आक्रोश व्याप्त है जिससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here