Home Uncategorized वेदांता अधिकृत भारत एल्युमीनियम कं लि. के खिलाफ फिर बेरोजगारो द्वारा रोजगार...

वेदांता अधिकृत भारत एल्युमीनियम कं लि. के खिलाफ फिर बेरोजगारो द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दिया ज्ञापन

493
0

वेदांता अधिकृत भारत एल्युमीनियम कंपनी के कारखाना प्रबंधन को आज बालको के स्थानीय युवा शिक्षित बेरोजगारों द्वारा चेतावनी देते हुए कहा कि 3 दिनों के अंदर कारखाना प्रबंधन द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगारो के रोजगार के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू नही की तो बालको स्थानीय शिक्षित बेरोजगारो द्वारा बालको प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी सूचना युवाओं द्वारा बालको के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम पत्र बालको प्रबंधन के अवतार सिंह जी के टीम को दिया है और बालको थाना प्रभारी जी एवं कोरबा एस डी एम कार्यालय में भी पत्र दिया है जिसमे लिखा है कि 3 दिनों में बालको प्रबंधन द्वारा मांग पूरी नही की गई तो विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे

बालको स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों की मांग- युवाओ की मांग है कि बालको प्रबंधन द्वारा लगातार स्थानीय लोगो को दर किनारा कर बहार से अन्य राज्यों से श्रमिकों की भर्ती की जा रही है रोज कोरबा निहारिका एन टी पी सी से बस में भर भर कर श्रमिक बालको कारखाना परिसर में लाये जाते है इस बात का कोरबा का हर एक स्थानीय शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति विरोध करता है
कारखाने से निकलने वाले
ज़हरीली हवा स्थानीय व्यक्ति खाये और रोजगार बहारी को मिली क्यो?

ज़हरीला पानी स्थानीय व्यक्ति पिये और रोजगार बहारी को मिले क्यो?

ज़हरीला पदार्थ स्थानीय व्यक्ति खाये और रोजगार बहारी को मिले क्यो?

बालको कारखाने में स्थानीय शिक्षित लोगों को पहले रोजगार मिले जिसके लिए हम अवाज उठा रहे है

नया प्रोजेक्ट- बालको एल्युमीनियम उद्योग विस्तार के लिए आने वाले कुछ महीनों में चाइनिज टेक्नोलॉजी का उद्योग बालको में स्थापित करने जा जरा है जिसकी लोक सुनवाई 17 फरवरी 2021 को बालको नगर में हुई थी स्थानीय युवाओं ने अभी से चाइना के नाम से ही विरोध नज़र आने लगा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here