Home Uncategorized सम्माननीय संपादक एवं संवाददाता महोदय, समस्त प्रेस क्लब जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) भारतीय...

सम्माननीय संपादक एवं संवाददाता महोदय, समस्त प्रेस क्लब जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) भारतीय मजदूर संघ ने मनाया मजदूर विजय दिवस एवं एकजुटता दिवस

282
0
भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बिलासपुर के महामंत्री, श्री अशोक कुमार सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए कहा की, कोयला के कर्मचारियों के बीच 11 वां राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता एवं जेबीसीसीआई गठन को लेकर काफी कशमकश एवं बहुत सारी भ्रांतियां फैली हुई थी । जिसे साफ करते हुए कोयला के कर्मचारियों के हक के लिए "भारतीय मजदूर संघ" कोल उद्योग के प्रभारी श्री के.लक्ष्मा रेड्डी जी एवं अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री, श्री सुधीर घुरडे जी ने कोल मंत्रालय,भारत सरकार एवं कोल इंडिया प्रबंधन से निरंतर वार्तालाप एवं पत्राचार, चरणबद्ध तरीके से करते हुए "राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता-11" एवं जेबीसीसीआई के गठन करने हेतु अथक प्रयास किए । तब जाकर 11- वां वेतन समझौता एवं जेबीसीसीआई का गठन हुआ। इस उपलब्धि को भारतीय मजदूर संघ ने  "मजदूर विजय दिवस" का नाम दिया। 

जिसके संदर्भ में भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर (बीएमएस) ने दिनांक- 02 जून से लेकर 04 जून 2021 तक पूरे अपने सभी चारों क्षेत्र एवं इकाई के खदानों में गेट मीटिंग के माध्यम से जन जागृति कर कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से किए गए प्रयासों की जानकारियां दी। साथ ही पश्चिम बंगाल में हो रहे हिंसा से प्रताड़ित लोगों के सहयोग/समर्थन में एकता का परिचय देते हुए “एकजुटता दिवस” भी मनाएं। इनके अलावा संगठन ने 5 जून “विश्व पर्यावरण दिवस” पर प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण की महत्ता की जानकारी देते हुए प्रकृति को बचाए एवं बनाएं रखने हेतु संगठन की ओर से प्रत्येक मनुष्य को एक पौधा लगाने हेतु विशेष आग्रह के साथ अपील किये ।

🚩भारत माता की जय🚩

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here