
कोरबा:- सांसद ने सार्वजनिक वाचनालय घंटाघर को रश्मिसिंह कांग्रेस नेत्री के मांग पर भीषण गर्मी को देखते हुए ,सासद ज्योत्सना चरणदास महंत से प्रदत्त दो नग कुलर को सांसद प्रतिनिधि पोषकदास महंत ने वाचनालय में पढ़ने वाले बच्चों को राजाराम यादव ,मनोज मिश्रा की उपस्थिति में प्रदान किया। जिस पर वाचनालय में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थीयों ने सांसद व सांसद प्रतिनिधि का आभार माना । इस अवसर पर नरेन्द्र पाटनवार, बिसाहु महंत, राजेश यादव, संतोष सिंह आदि उपस्थित रहे ।
