
सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति दीपका के द्वारा लकी ड्रा का आयोजन दशहरा उत्सव के दौरान किया गया था जिसमें प्रथम पुरस्कार झाबर निवासी राजेश शर्मा को मोटर साइकिल समिति के द्वारा दिए जाने की जानकारी दी गई वहीं द्वितीय पुरस्कार के रूप में बंधाखार निवासी कोयला व्यापारी अमित मिश्रा को एलईडी टीवी दीया गया, तीसरी पुरस्कर गांधी नगर निवासी सुरेश कुमार को मीला। समिति के सदस्यों ने जानकारी दी,
